सरकारी जमीन पर कब्जा: करणी सेना की शिकायत पर जांच, नोटिस के बावजूद कार्रवाई नहीं……

राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से पद्मजा ग्रुप पर अवैध कब्जे का आरोप, प्रशासन पर संरक्षण का आरोप……
मोहनलालगंज। लखनऊ, करणी सेना के जिला युवाध्यक्ष अमर सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी की जांच हुई, जिसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच के बाद प्रशासन ने पद्मजा ग्रुप के मालिक राजीव सिंह के विरुद्ध नोटिस जारी किया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रायभान खेड़ा में स्थित खसरा नंबर 208, 204, 238, 239, 244, 229, 233, 236, 241 की भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया है। यह जमीन सरकारी रिकॉर्ड में राजस्व व सिंचाई विभाग की है, लेकिन उस पर निजी निर्माण व व्यावसायिक गतिविधियाँ की जा रही हैं।इस मामले में सिंचाई विभाग ने भी गलत तरीके से पाइपलाइन डालने को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है।करणी सेना के जिला युवाध्यक्ष अमर सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से पद्मजा ग्रुप को संरक्षण मिल रहा है, जिससे भूमाफिया खुलेआम सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो करणी सेना जन आंदोलन करने को मजबूर होगी।स्थानीय लोगों में भी इस मुद्दे को लेकर रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता से सरकारी संपत्तियाँ सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं और भू-माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।