सीतापुर में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन, नोडल अधिकारी को मिला प्रशासनिक प्रशंसा पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर, – जनपद सीतापुर में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा को पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और सफल ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशासन नीतीश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया है।
भर्ती बोर्ड द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र मंगलवार को जिलाधिकारी आदरणीय अभिषेक आनंद द्वारा श्री सिंह को प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें परीक्षा आयोजन की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं कुशल प्रबंधन हेतु प्रदान किया गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे श्री नीतीश कुमार सिंह ने बखूबी निभाया। उनकी टीम भावना, समन्वय क्षमता एवं तत्परता अनुकरणीय है।
यह सम्मान प्रशासन की कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, जिससे अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी।