Oath against Drugs: ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने स्टूडेंट्स को दिलाई शपथ

स्कूली छात्र छात्राओं के साथ दून पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
ऋषिकेश पुलिस अधीक्षक ने नशे के दुष्प्रभावों से किया जागरूक
नशे को जड़ से उखाड़ फैकने के लिये एकजुटता की अपील
नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ
Oath against Drugs: समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देशों पर सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश की नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये उन्हें नशे से दूर रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया, साथ ही समाज से नशे को जड़ से उखाड़ फैकने के लिये सभी को एकजुट होने आगे आने तथा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय लोगो को ड्रग्स उन्मूलन तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने की शपथ दिलाई(Oath against Drugs: )गई। शपथ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ कोतवाली ऋषिकेश से जी0आई0सी0 तिराहा – रेलवे रोड होते हुए त्रिवेणीघाट तक जागरूकता रैली निकाली गयी, रैली के दौरान आम जन को नशे के विरुद्ध जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरित किए गए। उक्त रैली में विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 स्कूली छात्र छात्राओं, अध्यापकों तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।