बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगराम के अधिकारियों ने मेधावी छात्राओं को दी राशि , बांटीं स्टेशनरी

नगराम , लखनऊ। नगराम कस्बा स्थित कटरा वार्ड के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगराम के प्रबंधक सुनील प्रताप सिंह ने मेधावी 5 छात्राओं को बाहर-बारह सौ रूपए एवं एक-एक बैग व अन्य सभी छात्र छात्राओं को स्टेशनरी दिया। शाखा प्रबंधक सुनील प्रताप सिंह ने बताया कि बैंक में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा बच्चों के हौसला-अफजाई के लिए पिछले सत्र में भी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को छात्रा दीपिका,सूफिया,सीबा,अनीशा, बंदना को बाहर-बारह सौ रुपए कुल पांच बच्चों के 6 हजार की डीडी विद्यालय प्रधानाध्यापिका शालिनी त्रिपाठी को दी है, वहीं विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को बैग व लेखन सामग्री वितरित किया गया है। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगराम के जितेन्द्र कुशवाहा, मनोज कुमार, राममोहन समेत बैंक मित्र उमेश कुमार एवं विद्यालय की सहायक अध्यापिका नीलम, शालिनी वर्मा मौजूद रही।