बुजुर्ग महिला के घर दबंगों का तांडव: मां-बेटे को पीटा, लूटपाट कर दी धमकी, थाने में भी मिली अपमानजनक फटकार…..

मोहनलालगंज, लखनऊ। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में दबंगों ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। रानीखेड़ा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला रानी देवी के घर शनिवार की शाम कुछ दबंगों ने अचानक धावा बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस इन हमलावरों ने पहले तो महिला के बेटे प्रांशु यादव को बेरहमी से पीटा और फिर घर में घुसकर खुद बुजुर्ग महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके बाल पकड़कर घसीटा।
इतना ही नहीं, घर में तोड़फोड़ करते हुए दबंगों ने कीमती सामान को नुकसान पहुंचाया और बाहर खड़ी पल्सर बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला। पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने घर में रखे 3 हजार रुपये भी लूट लिए और जाते-जाते खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।पुष्पेंद्र यादव, बाबी, कल्पना, छोटे लाल, ऊषा देवी सभी एक ही परिवार से हैं और आए दिन मोहल्ले में दहशत का माहौल बनाए रखते हैं।
जब पीड़िता न्याय की आस में मोहनलालगंज थाने पहुंची, तो वहां उसे उम्मीद के बदले अपमान मिला। न सिर्फ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया, बल्कि पुलिसकर्मियों ने डांट-फटकार लगाकर उसे थाने से भगा दिया। यह रवैया न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि थाने में गुंडों की बजाय पीड़ितों को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है।
अब सवाल यह है जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो पीड़ित किसके पास न्याय की गुहार लगाए।पीड़िता डरी-सहमी है और उसे अपने बेटे की जान को लेकर गंभीर खतरे की आशंका है।
यह घटना न सिर्फ स्थानीय पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि दबंगों के आगे कानून कब तक नतमस्तक रहेगा????