दवा कराने के बहाने कराया पूरी जमीन का बैनामा पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/बी न्यूज दैनिक
तरबगंज गोण्डा। स्थानीय थानाक्षेत्र के गौहानी गाँव के व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया की गाँव के लोगो ने दवा कराने के बहाने ले जाकर मेरी माँ से पूरी जमीन का बैनामा करवा लिया है जिससे मै परेशान हूँ।
बतादे की स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी के मजरा हरदिहनपुरवा निवासी छट्टी प्रसाद पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा की हम दिल्ली में रहते थे और छोटा भाई घर पर बूढ़ी माँ की देखभाल कर रहा था गाँव के कुछ लोग भाई को शराब पिला दिए व माँ को दवा कराने के बहाने तरबगंज ले गए जहाँ पूरी जमीन का बैनामा करवा लिया है जब माँ को जानकारी हुई तो उनको सदमा लग गया जिससे उनकी मौत हो गई। जब दिल्ली से घर आया और तहसील मे बरासत कराने गया तो पता चला की तुम्हारी पूरी जमीन बैनामा हो गई है जिससे मै परेशान हूँ साहब हमारे दो बच्चे है और दो लोग हम है क्या खायेगे व दो भाई भी है जिसकी शिकायत प्रभारी निरीक्षक तरबगंज से की है।
थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया की शिकायत मिली है जाँच करवाई जारही है।