दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज 09 नवंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
समेकित शिक्षा के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 9 नवम्बर 2024 को किया गया । एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को ज्ञानवर्धक , सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर इत्यादि से परिचित कराया गया जिसमें आनंद भवन ,तारामंडल, इलाहाबाद संग्रहालय, चंद्रशेखर आजाद पार्क, विक्टोरिया पार्क, खेलकूद पार्क इत्यादि का भ्रमण कराया गया ।एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में पांच दिव्यांग बच्चों जिनका जन्मदिन शनिवार दिनांक 9 नवंबर 2024 को था जिसमें विकास खण्ड हंडिया के हर्षित, धनूपुर के विशाल, कौड़ीहर द्वितीय के नित्या सिंह चाका के तारीफ बानो,नगर क्षेत्र के कात्यायन कुशवाहा का जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में इलाहाबाद संग्रहालय में मनाया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद, निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय, जिला दिव्यांग अधिकारी अशोक गौतम , डॉ सुशील शुक्ला कोऑर्डिनेटर इलाहाबाद संग्रहालय, राजीव तिवारी जिला समन्वय मध्यान भोजन विकास पांडे जिला समन्वय समेकित शिक्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रतिभा सिंह, स्काउट गाइड