पेंटर ने आम के पेड़ से लटककर की आत्महत्या, गाँव में फैली सनसनी……

मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पदमिनखेड़ा गाँव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गाँव निवासी करण रावत (20) के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, करण रावत दोपहर लगभग बारह बजे गाँव के बाहरी क्षेत्र में स्थित अपने ही आम के बाग में गया था। वहाँ उसने एक आम के पेड़ की डाल से मफलर का फंदा बनाकर खुद को फांसी पर लटका लिया। घटना की जानकारी तब हुई जब गाँव के ही निवासी नन्हे ने पेड़ से युवक को लटका देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।परिजन जब घटनास्थल पर पहुँचे तो उन्होंने करण को फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। करण की आत्महत्या की सूचना मृतक के पिता राम आसरे ने स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची मोहनलालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों पर संशय बना हुआ है।
करण रावत की आत्महत्या से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि करण मेहनती और मिलनसार युवक था और हाल ही में उसने पेंटिंग के कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू किए थे। ऐसे में उसकी आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारजनों से पूछताछ के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।