मुसैदाबाद-बेनीमाधवपुर बॉर्डर पर तेंदुआ देखे जाने से दहशत

वन विभाग नहीं पहुँचा मौके पर
ग्रामीणों ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरलवन्यजीव सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर (सीतापुर)। महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के सदरपुर थाना अंतर्गत मुसैदाबाद और बेनीमाधवपुर गांव की सीमा पर शनिवार देर रात एक तेंदुआ देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तेंदुआ त्रिलोकी के खेत में बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसका वीडियो राहगीर द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बेनीमाधवपुर निवासी लवकुश पुत्र राममिलन जब देर रात गांव लौट रहे थे, तभी उन्हें सड़क पर एक तेंदुआ नजर आया। डर के मारे वह वापस लौटे और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुआ को खेत में बैठे देखा और वीडियो बनाया।
सुबह होते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर स्थानीय लोगों में नाराजगी है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीण अरविंद ने बताया कि तेंदुआ ने अभी तक किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन बीते कुछ दिनों से गांव में बंदरों की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिससे तेंदुए की मौजूदगी की आशंका पहले से जताई जा रही थी। गांव में तेंदुआ देखे जाने के बाद से लोग दहशत में हैं और बच्चों व पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई कर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।