श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

मोहनलालगंज, लखनऊ। श्रद्धेय ब्रह्मलीन समाजसेवी एवं जयगुरुदेव जी के परम शिष्य बागेश्वर द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर मस्तीपुर स्थित गुरुकृपा रेस्टोरेंट परिसर में विशाल श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस भावपूर्ण अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और द्विवेदी जी की पुण्यस्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सुबह से ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और भावुक रहा। श्रद्धालुओं ने भंडारे में सहभागिता कर दिवंगत समाजसेवी के सामाजिक योगदान को स्मरण किया। द्विवेदी जी के सेवा-भाव, सरलता और जनकल्याण के कार्यों को याद करते हुए लोगों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के आयोजक नागेश्वर द्विवेदी ने कहा, “बागेश्वर द्विवेदी जी न केवल एक समाजसेवी थे, बल्कि जनमानस के पथप्रदर्शक भी थे। उनका जीवन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए द्विवेदी जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी भाग लिया और द्विवेदी जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
यह भंडारा न केवल श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि यह जन-जन की आस्था और सम्मान का एक जीवंत उदाहरण भी रहा।