जिला प्रशासन कर रहा मनमानी, आदेशों पर नही दे रहा ध्यान-प्रवीण सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर। राष्ट्रवादी कांग्र्रेस पार्टी प्रभारी लखनऊमण्डल प्रवीण कुमार सिंह ने ग्राम आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन को पत्र देकर अवगत कराया कि जनपद सीतापुर में जिला प्रशासन मनमानी कर रहा है जिसके चलते शासन से जारी आदेशों पर ध्यान नही दिया जा रहा है श्री सिंह ने पत्र के माध्यम से ग्राम आयुक्त को जानकारी दी कि 17 मार्च 2025 को जिला विकास अधिकारी सीतापुर के द्वारा जारी पत्रांक संख्या 2452 में खण्ड विकास अधिकारी बेहटा संदीप कुमार को जिला विकास अधिकारी कार्यालय में सम्बद्ध किया गया जबकि यह फरवरी 2025 को ग्राम्य विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन 1-879851- 38-1003- 099-6- 2024-25संयुक्त सचिव के आदेश के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी महमूदाबाद संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास सहायक आुयक्त के पद पर सम्बद्ध किये गये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये थे लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन मे खण्ड विकास अधिकारी महमूदाबाद को जनपद से कार्यमुक्त नही किया गया। श्री सिंह पत्र के माध्यम से उचित कार्यवाही की मांग की है। जिससे भविष्य में शासन से जारी आदेशों का समय से पालन हो सके।
आदेश-आदेश के खेल में चल रहा खेल-मण्डल प्रभारी
मण्डल प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि शासन व जिला प्रशासन से जारी आदेशो में आदेश आदेश के खेल में चल रहा बड़ा खेल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के द्वारा जनपद के एक खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्ध शिकायत दी गई थी जिसके चलते उन्हे लखनऊ सम्बद्ध किये जाने के आदेश किये गये थे । उक्त खण्ड विकास अधिकारी को जिले से कार्यमुक्त नही किया कुछ समय के बाद दी गई शिकायत को दर किनार कर खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्ध जारी आदेश निरस्त कर दिया गया। उसी के साथ खण्ड विकास अधिकारी महमूदाबाद के विरूद्ध शासन से आदेश जारी हुआ लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उन्हे अभी तक कार्यमुक्त नही किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी हरगावं के सम्बन्ध में भी एक पत्र जारी किया गया लेकिन कार्यवाही लम्बित है। लेकिन कहीं न कहीं आदेश आदेश के खेल में एक बड़ा खेल जिला प्रशासन और शासन द्वारा चल रहा है जिससे जहंा आदेशों का पालन नही हो रहा है वही दूसरी तरफ कार्यमुक्त भी नही किया जा रहा है। जो कि जिला प्रशासन व शासन की कार्यशैली पर सैकड़ों सवाल खड़े कर रहे है।