प्रस्तुतिपरक प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का आयोजन 20 मई से

नृत्य, नाटक व गायन में रुचि रखने वाले बाल कलाकार कर सकेंगे आवेदन
बारा प्रयागराज ०५ म ई
बीके यादव/ बालजी दैनिक
बहुजन साहित्य, कला और संस्कृति के संरक्षण, सम्बर्धन और उसके विकास के साथ साथ उसके पुनर्स्थापत्य के लिये समर्पित डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, प्रबुद्ध फाउंडेशन और बाबासाहेब सादी डाट काम के संयुक्त तत्वावधान में सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों के सृजनात्मक कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिये आगामी 20 मई से 11 जून तक एक तेईस दिवसीय प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला का आयोजन अपराह्न 04 बजे से रात्रि 07 बजे यमुनापार की तहसील बारा स्थित ग्रामसभा ओठगी में प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता वरिष्ठ रंगकर्मी रंग निर्देशक आईपी रामबृज के निर्देशन में संचालित की जाएगी। नृत्य, नाटक व गायन में रूचि रखने वाले 07 से 17 आयु वर्ग के बच्चे प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक अपने नजदीकी संचालित होने वाले रंग कार्यशाला से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यशाला के मुख्य संयोजक रंगकर्मी आईपी रामबृज के मोबाइल नम्बर 9454697841 अथवा 6392041878 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।