दिनरात मेहनत कर बिजली सप्लाई ठीक करने वाले 57 फीसदी मजदूरो को प्राईम वन ने कर दी छुट्टी

शासन एवं फ्रेचाईजी के कारण बेरोजगारो ने किया धरना प्रदर्शन
हरिश्चन्द्र मौर्य /बालजी हिन्दी दैनिक सोहावल , अयोध्या । पावर कार्पोरेशन के निर्देश पर प्राईम वन द्वारा 57फीसदी विद्युत संविदा कर्मियो की छटनी पर भडके रूदौली डिविजन संविदा कर्मियो ने कार्यरत फीडरो पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।प्राईम वन विद्युत संविदा कर्मियो के अनुसार बगैर पूर्व सूचना के आधे से ज्यादा कर्मियो की छटनी करने का बारह बजे शाही फरमान जारी करना हमारे साथ घोर अन्याय है।अचानक हुए हडताल से बिजली सप्लाई का आलम रहा लाईन फाल्ट होने पर फीडरो पर लाईन खराब, मरम्मत फ्यूज आदि जोडने के लिए फीडर पर फोन की घंटिया घन घनाती रही। लेकिन फोन नही उठने पर अवर अभियंताओ खंड अधिकारियो को दातो चने चबाने पडे। आक्रोषित कर्मियो के सामने असहज रहे।
मालूम हो कि विगत दस दिन पूर्व तेज हवाओ के तूफान की चपेट, मे आने के कारण सोहावल उपखंड क्षेत्र ड्योढी मोहम्मद पुल गोडवा फीडर की सभी लाईने ध्वस्त थी लगभग साढे पांच, सौ पोल उनपर बीछाई गयी तारे लगभग चालीस ट्रांसफार्मर का नुकसान हुआ। जिसकी मरम्मत करने का कार्य अभी पूरा भी नही हुआ था। इसी बीच आज बारह बजे प्राईम वन द्वारा 57फीसदी कर्मियो की छटनी के आदेश ने बिजली सप्लाई व्यवस्था सुधारने मे जुटे लाईमैन के हडताल पर चले जाने से एक बडी समस्या खडी कर दी है। इस बाबत मे प्राईम वन सुपर वाईजर श्रीवास्तव ने बताया कि फ्रेंचाईजी एमडी के आदेश पर छटनी की गयी है।