विश्व श्रमिक दिवस पर जन शिक्षण संस्थान ने किया प्रमाण पत्र वितरण, श्रमिकों को किया जागरूक..

मोहनलालगंज। लखनऊ, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा 1 मई 2025 को अमृतानंदमयी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, गौरा, मोहनलालगंज में विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के अध्यक्ष श्री संजय आर. भूसरेड्डी, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडिया लिट्रेसी बोर्ड के सलाहकार श्री प्रवीण टंडन ने कहा कि यह दिन मेहनतकश वर्ग को सम्मान देने और उनके योगदान को पहचानने का अवसर है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर श्रमिक अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं और समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं।संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कौशल विकास योजनाओं से श्रमिकों और बेरोजगारों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कौशल ही आजीविका का प्रमुख माध्यम बनता जा रहा है।विशिष्ट अतिथि डॉ. प्राप्ति दीक्षित, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, अमृतानंदमयी कॉलेज ने शिक्षा के साथ कौशल विकास को जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि इससे छात्र आत्मनिर्भर बन सकते हैं और उन्हें नौकरी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा।इस अवसर पर संस्थान द्वारा वर्ष 2024-25 के प्रशिक्षुओं—असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट ड्रेस मेकर एवं ड्राइविंग असिस्टेंट पाठ्यक्रमों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री अवधेश कुमार ने किया। इस दौरान आई.पी. गुप्ता (अकाउंटेंट-कम-मैनेजर), प्रशिक्षक अजीत यादव, महेंद्र वर्मा और रानी देवी ने विशेष योगदान दिया।