उत्तर प्रदेश

संविदाकर्मी बिजली विभाग मे कार्यरत लोगो के योग्यता पर सवाल’ अवैध वसूली की खुली लूट की छूट

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बालजी हिंदी दैनिक
बेलसर ब्लॉक तहसील तरबगंज ..
किसी भी समाज और देश की उन्नति तब तक नहीं हो सकती जब तक देश में अच्छे नागरिक नही होंगें।
समाज के तीन घिनौने कमचोर घूसखोर और हरामखोर एक व्यक्ति के द्वारा नाम न बताने की शर्त पर मिली जानकारी के अनुसार बताया कि संविदा कर्मी सुनील कुमार पुत्र रामकेवल जो बिजली विभाग में बेलसर ब्लॉक में कार्यरत हैं वह हमेशा लाइन काटते रहते हैं और लाइन जोड़ने के नाम पर सौ सौ रूपये हर किसी वसूली करते हैं। वसूली का आलम यह है की जनता बिना बिजली के रहने को मजबूर है ।
इसकी शिकायत आईजीआरएस किया गया है जिसकी रिपोर्ट इंजीनियर अधिशासी अभियांता बिजली विभाग को दिया गया है और उन्होंने अयोग्य संविदा कर्मियों पर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत किया हुआ है जिसका आईजीआरएस नंबर60000250092480 है। इं
रामशब्द अधिशासी द्वारा लगाये गये रिपोर्ट के अनुसार, संदर्भित प्रकरण में अवगत कराना है कि विभाग में तैनात निविदा कर्मचारी की तैनाती का समस्त अधिकार विभाग ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेटीॅक लिमिटेड के अधीन है। संबंधित निविदाकरों के दस्तावेजों की जांच करने हेतु पत्रांक संख्या1673 दिनांक 28 मे 2025 के माध्यम से निर्देशित किया गया है सादर सूचनार्थ प्रेषित. संबंधित सभी विभाग को प्रेषित कर दिया गया है जांच के लिए जिसमें स्थानीय श्री अन्नू ग्राम पंचायत आजाद नगर ,चिरेबसना तरबगंज गोण्डा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button