देहात कोतवाल पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल बढ़ रही चोरी की घटनाएं

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा । गोंडा कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस की लचर व्यवस्था को लेकर दिन प्रतिदिन चोरियां बढ़ती जा रही है, शुरुआती दौर में देहात कोतवाल संजय सिंह क्षेत्र में स्वयं निकालकर क्षेत्र भ्रमण करते थे,और थाने के पुलिसकर्मियों पर पैनी नजर बनाए हुए थे,अपने अंदाज में उन्होंने इस हल्का से उसे हल्का में जबरदस्त पुलिस कर्मियों का फेर बदल कर दिया उसी के पास से ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी,संजय कुमार सिंह के कार्यकाल में कई अज्ञात लाश भी मिली है जिनका आभी तक पता नहीं लगाया जा सका और ना ही कोरिया का खुलासा हो सका जिसको लेकर कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, 19 मार्च के रात्रि को सुभागपुर,बाजार बियर की दुकान सहित पांच अन्य दुकानों पर चोरी की वारदात हुई, 20 मार्च को बाजारों में अफरा तफरी का माहौल रहा पुलिस जांच पड़ताल कर मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया,12 अप्रैल को सालपुर चौकी के ठीक सामने देसी शराब की दुकान पर चोरी की घटना हुई,पुलिस आज तक पता नहीं लगा सकी 22 अप्रैल को के रात्रि कोतवाली देहात क्षेत्र के में गोंडा बेलसर मार्ग पर अलग-अलग तीन स्थानों पर चोरों ने किरण सहित अन्य दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया पुलिस के अभी भी हाथ खाली है और पुलिस जांच पड़ताल कर मामले को ट्रस्टबिन में डालकर अपनी ही पीठ दबाने का कार्य कर रही है।