ग्राम विकास अधिकारी संघ गोसाईगंज की नई कार्यकारिणी का गठन, राम बहादुर शर्मा बने अध्यक्ष”

लखनऊ: गुरुवार को राजधानी लखनऊ के विकास खंड गोसाईगंज में ग्राम विकास अधिकारी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। विकासखंड गोसाईगंज के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष पद पर राम बहादुर शर्मा ,महामंत्री पद पर प्रशांत सक्सैना ,जनपद प्रतिनिधि पद पर रविकांत पाण्डेय ,उपाध्यक्ष पद पर दीपक चौधरी ,महिला उपाध्यक्ष पद पर रेनू यादव , कोषाध्यक्ष पद पर संजय चौधरी , प्रवक्ता पद पर तरेश शेखर तिवारी और संगठन मंत्री पद पर सत्य प्रकाश निगम का मनोनयन किया गया ।
ब्लाक अध्यक्ष राम बहादुर शर्मा ने नवीन कार्यकारिणी के सभी मनोनीत सदस्यों को शुभकामना और बधाई देते हुए बताया कि
नवीन कार्यकारिणी के गठन से कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा और कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा ।