धरमराजी साइंस अकादमी में छात्रों की विदाई समारोह के लिए आयोजित हुआ राम चरित मानस पाठ

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l धरमराजी साइंस अकादमी महबूबगंज अयोध्या में हाई स्कूल और इंटर मीडियट के छात्र- छात्राओं की विदाई के अवसर पर राम चरित मानस पाठ का अयोजन किया गया l प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि जो बच्चो के द्वारा जिस तरह से दो वर्षों में सभी विषयों में हमारे शिक्षकों द्वारा बच्चों की पढ़ाया और समझाया गया उसको पूरे मन से ध्यान केंद्रित करते हुए बोर्ड की परीक्षा में प्रश्नो के उत्तर दे ताकि अच्छे अंको से पास हो l सफलता के लिए अनुशासन और मेहनत बहुत आवश्यक है जिन विषयों की परीक्षा का प्रश्नपत्र को हल करना हो उसको ध्यान से पढ़े फिर उत्तर दे l इस अवसर पर श्री अजय यादव (प्रबंधक) , निशा यादव (उपप्रबंधक) पाटनदीन जी प्रधानाचार्य , संरक्षक दारा यादव, अभय जी अरबिन्द जी, दीपक जी , मेराज, श्रीमती मंजुला, श्रीमती कॉन्ती, मंजीत , सोनी आशा जी अंजनी पूनम रानी , शिवानी, रचना जी , रेहाना जी आरती जी सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी मौजूद रहे l