अयोध्याउत्तर प्रदेश

WHO के सात सूत्रों के पालन करने से रहते है स्वस्थ – राम गोविंद मौर्य

बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l जागरण पहल के प्रोग्राम डायरिया नेट जीरो की तरफ से अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरा में जिंक ओ.आर.एस कार्नर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डॉ0 हुबा अख्तर चीफ फॉर्म शिष्ट देवेंद्र प्रसाद एल0टी0 रंजीत कुमार स्टॉफ नर्स शालिनी वर्मा कंचन लता ओम प्रकाश वार्ड बॉय नूरुद्दीन कौशलेश ,सन्तोष लीलावती आशा इंद्र मति और और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में जी डी विमला, जी डी नीरज का सहयोग रहा डॉ हुबा अख्तर के द्वारा रेबिन काट कर और दीप प्रज्वलित करके कॉर्नर की स्थापना किया गया जिसमें ए एन एम दीदी और आशा दीदी नर्सिंग स्टाॅप मौजूद रही वहां उपस्थित सभी को बी.सी. राम गोविंद मौर्य ने बताया कि ओ.आर.एस जिंक कार्नर का महत्व क्या है और ओ.आर.एस घोल और इसकी विधि क्या है जिंक का डोज और विस्तार पूर्वक बताया डायरिया से रोकथाम और उपचार के सात सूत्र जैसे- 1 साबुन से हांथ धोना,2- साफ सुरक्षित पानी पीना, 3- साफ सफाई के साथ मां को अपने बच्चे को दूध पिलाना 4- साफ सुरक्षित शौचालय का उपयोग करना, 5- रोटावायरस वैक्सीन जरुर पिलाना, 6 -जिंक बहुत जरुरी 7-ओ0आर0एस0 घोल अवश्य पिलाएं डेटॉल डायरिया नेट जीरो काअभियान जागरुकता अभियान गांव गांव और घर घर जाकर डि.एन.जेड की टीम कर रही है जो कि जागरण पहल के ब्लॉक समन्वयक राम गोविंद मौर्य के देख रेख में चलाया जा रहा है जीडी विमला और जीडी नीरज का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button