उत्तर प्रदेशसीतापुर

प्रचंड गर्मी में बीते पांच दिनों से बंद चल रहा रामकोट सरसंई फीडर हजारों उपभोक्ता परेसान ।

संवाददाता मिश्रिख दैनिक बालजी

मिश्रित सीतापुर / बीते सुक्रवार को आए आंधी तूफान से रामकोट सरसंई फीडर लग भग पांच दिनों पूरी तरह से बंद चल रहा है । वर्तमान समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है । पसु , पक्षी भी प्यास से बेहाल हो रहे है । परन्तु विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारी आंधी से विद्युत लाइन टूट जाने का हवाला देकर लग भग पांच दिनों से रामकोट सरसंई फीडर को बंद किए हुए है । जिससे यहां के विद्युत उपभोक्ताओं में भारी आक्रोस देखा जा रहा है । मिश्रित टाउन में तो कुछ हद तक विद्युत आपूर्ति सही है । परन्तु ग्रामीण इलाकों में नाम मात्र की बिजली आपूर्ति की जा रही है । उसमें भी प्रत्येक दस मिनट पर ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है । जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे है । कहीं तेज हवा चलने से आपात कटौती तो कहीं लोकल फाल्ट की समस्या बताकर अघोषित विद्युत कटौती प्रति दिन की जा रही है । अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण इलाकों में पेय जल संकट उत्पन्न होने के साथ ही सब्जी , मेंथा , गन्ना आदि फसलों की सिंचाई न हो पाने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है । आपको बता दें विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित के रामकोट सरसंई फीडर पर लग भग 100 ग्राम पंचायते पड़ती है । जिसमें हजारों विद्युत उपभोक्ता है । उनको बीते सुक्रवार से विद्युत सप्लाई नही मिली है । जिससे जहां पेय जल संकट उत्पन्न हो गया है । वहीं सभी दैनिक कार्य बाधित चल रहे है । सभी उपभोक्ता काफी आक्रोशित है । इस सम्बंध में विद्युत जेई संतोष कुमार से कई बार बात करने का प्रयास किया गया । परन्तु उन्होने फोन रिसीव नही किया । जिस पर विद्युत एसडीओ शैलेन्द्र कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होने बताया है । विद्युत लाइन सही करने का कार्य चल रहा है । सीघ्र ही विद्युत सप्लाई बहाल करा दी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button