रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने मनाया श्रमिक दिवस

प्रयागराज ०१ म ई
बीके यादव/बालजी दैनिक
रोटरी इलाहाबाद मिटाउन के द्वारा लेबर डे 1 म ई 2025 को डेप्युटी लेबर कमिश्नर प्रयागराज के म्यो हॉल निकट कार्यालय में लेबर डे का आयोजन किया गया। जिसमें रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी प्रयागराज,
विजय विश्वास पंत,आयुक्त प्रयागराज राजेश मिश्रा डेप्युटी लेबर कमिश्नर प्रयागराज तथा क्लब के सदस्यों ने 150 मजदूरों को शर्ट और फूड पैकेट का वितरण किया
इन 150 टी शर्ट में से 100 t shirts रोटरी क्लब के सदस्य शिव शंकर सिंह द्वारा तथा बाकी 50 टी-शर्ट क्लब द्वारा स्पॉन्सर किए गए।
यह आयोजन सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होकर 12:30 बजे तक चला, जिसमें क्लब की अध्यक्षता राधा सक्सेना ने मजदूरों को प्रोत्साहन देने से संबंधित अपना विचार व्यक्त किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया कि हम सभी के सपने लेबर द्वारा ही पूरे किए जाते हैं। हम कामना करते हैं की लेबर्स के सारे सपने पूरे हो। क्लब के अन्य सदस्यों में सर्व श्री विद्युत अग्रहरि, यशवंत महेश्वरी, अंकित महेश्वरी, सिद्धार्थ अग्रवाल, मनु सक्सेना व अभिषेक सिंह क्लब के सचिव नीरूज चुग के साथ उपस्थित थे।