उत्तर प्रदेशसीतापुर
खेत के बंटवारे को लेकर बेरहम पिता ने की अपने बेटे की निर्मम हत्या

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
जनपद सीतापुर के थाना पिसावा के गांव जलाईपुर में मामूली विवाद ने लिया हत्या का रूप बता दे शेर मुहम्मद जिसकी उम्र 35 वर्ष है उसका अपने पिता मोo रजा से खेत के बंटवारे कुछ समय चल रहा था बीती रात को कुछ ज्यादा विवाद हो गया था लेकर जिसके बाद उसके पिता ने आक्रोश में आकर अपने अन्य 3 पुत्रों मोo उमर, मोo अफसर , मोo इजहार के साथ मिलकर उसकी लाठी डंडों से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए
हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामाभर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही 3 टीमों को गठित कर के आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है ।