उत्तर प्रदेशसीतापुर
डीएम व एसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ संपन्न

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद ने आज सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस मछरेहटा में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर व प्रार्थना-पत्र लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिये। राजस्व विवादों को शांतिपूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश प्रदान किये।
फर्जी/झूठी शिकायतकर्ताओं पर निगरानी के निर्देश पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग को दिये। गैंग बनाकर फर्जी व झूठी शिकायत कर आम जनता को ठगने व गलत आरोप लगाकर फसानें का भय उत्पन्न कर वसूली करने वाले गैंगों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ऐसे गिरोह को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश पुलिस को प्रदान किये।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के सामने झूठी व फर्जी शिकायत की पैरवी करने हेतु आये युवक की लड़खड़ाई जबान, शरीर में उत्पन्न हुए कम्पन्न, नही दे पाया सवालों के जवाब। युवक की तहकीकत में पता चला कि युवक सहज जन सेवा केंद्र चलाता है एवं वह पेशेवर शिकायत लेखक है तथा विभिन्न प्रकार की शिकायत लिखने के एवज में शुल्क लेता है। इस युवक को हवालात में बैठाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को दिए।
मछरेहटा थाना सुनवाई के पश्चात जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र कमलापुर थाना पहुंचकर जनसुनवाई की, जहां राजस्व विवाद से संबंधित प्रार्थनापत्र/शिकायतों को सुनकर राजस्व विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर समाधान/ निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किया। नाली खड़ंजों की शिकायतों के प्रार्थना-पत्रों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश राजस्व व पुलिस विभाग को दिए।
सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रित पंकज सक्सेना, क्षेत्राधिकारी मिश्रित दीपक सिंह, थानाध्यक्ष मछरेहटा जंग बहादुर पांडे, उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी, नायब तहसीलदार शशिबाला, प्रभारी थाना कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।