संत रविदास ने कर्म प्रधान व्यवस्था के माध्यम से तत्कालीन समाज की आंखों को खोलने व जागरूक करने का काम – योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में 115 लाख की लागत से प्राचीन संत रविदास मंदिर में मूलभूत सुविधाओं, सौन्दर्यीकरण कार्य एवं सत्संग भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्म भूमि मंदिर में पहुंचकर किया दर्शन पूजन
बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में 115 लाख की लागत से प्राचीन संत रविदास मंदिर में मूलभूत सुविधाओं, सौन्दर्यीकरण कार्य एवं सत्संग भवन का लोकार्पण तथा गुरु रविदास जी, गौतम बुद्ध व डा0 बी0आर0 अम्बेडकर की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान विधायक राजस्थान महंत बालकराम जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली श्री रामचन्दर यादव, विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह सहित संत रविदास मंदिर हनुमान कुण्ड अयोध्या महंत बनवारीपति ब्रहमचारी, सीताकान्त सदन गोलाघाट अयोध्या महंत रामानुज दास, श्री गोवर्धन गुरू रविदास जन्मस्थली मंदिर वाराणसी महंत वरिन्दर दास, कबीर धर्म मंदिर, जीयनपुर चूड़ामणि चैराहा परीक्षा साहेब, संत कबीर अध्यात्म संस्थान मसौली बाराबंकी गुरूदेव निष्ठा साहब, बावन जी मंदिर स्वर्गद्वार अयोध्या महंत वैदेही बल्लभ शरण, कबीर मठ फैजुल्लागंज लखनऊ महंत डा0 सुन्दर दास, श्रीराम जानकी रजक समाज धोबी मंदिर रायगंज अयोध्या महंत छतर दास, संत रविदास मंदिर वाराणसी महंत भारत भूषण, पासी मंदिर कनीगंज अयोध्या महंत स्वामी दास, पचरा साहेब, पचराधाम संतकबीरनगर सुकृति साहब सहित ए0डी0जी0 लखनऊ जोन श्री एस0बी0 शिडरकर, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के एक दिवसीय जनपद अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के तहत उनका आगमन रामकथा पार्क अयोध्या हेलीपैड पर हुआ, जहां मा0 जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री श्री हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया और उसके बाद श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय, सदस्य डॉ अनिल मिश्र,व गोपाल जी उपस्थित रहे। दर्शन पूजन के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम स्थल संत रविदास मंदिर निकट हनुमानकुण्ड पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और उसके बाद संत गुरू रविदास, गौतम बुद्ध व डा0 बी0आर0 अम्बेडकर की मूर्तियों पर पुष्पार्पण तथा पर्यटन विभाग के सहयोग से यूपीपीसीएल द्वारा निर्मित 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की क्षमता वाला आधुनिक सत्संग भवन का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि अयोध्या धाम में आज इस सत्संग भवन के लोकार्पण से अयोध्या के विकास की नई कड़ी की शुरूआत हो रही है। एक नई अयोध्या जिसमें सद्गुरू रविदास मंदिर के सौन्दर्यीकरण के क्रम में इस सभागार के लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ है। इस आयोजन के लिए मंदिर के महंत बनवारीपति ब्रहमचारी जी महाराज एवं उनके सभी अनुयायियों को शुभकामनायें देता हूं। संत गुरू रविदास जी महाराज भारत के अंदर मध्यकालीन संत परम्परा के एक ऐसे सिद्ध संत थे जिन्होंने अपने कर्म प्रधान व्यवस्था के माध्यम से तत्कालीन समाज की आंखों को खोलने व जागरूक करने का काम किया है और उन्होंने जिस मजबूती के साथ सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ आवाहन करते हुये सोए हुये समाज को जागरूक करने का जो काम किया है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने कर्म प्रधान विश्व को एक नई दिशा दी और उस समय जितने भी आडम्बर थे रूढ़ीवादी थे उसके खिलाफ तत्कालीन समाज को जागरूक करके एक नई ऊर्जा दे दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की कर्म प्रधान व्यवस्था है, उसके बारे में मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी देशवासियों को प्रेरित कर रहे है यही वह परम्परा है जब विकसित भारत की बात करते है हर भारतवासी से एक बात कहते है कि हम विकसित भारत के लिए कार्य करना है। विकसित भारत का मतलब जहां पर किसी प्रकार की जाति भेद न हों, जहां पर किसी भी प्रकार की कोई विषमता न हों। उन्होंने कहा कि कोई सोचता भी नही था कि अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का मार्ग व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग भव्य रूप ले पायेगा, लेकिन आज यह सब अयोध्या धाम में दिखायी पड़ रहा है। ये अयोध्या जो नई अयोध्या के रूप में जो आयी है राम जी की पैड़ी हो या सरयू मईया के घाट को नये रूप में जो देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। यहां पर दीपोत्सव का कार्यक्रम हो या रामनवमी का भव्य आयोजन, यहां पर हनुमत जयंती का कार्यक्रम हो या विभिन्न पर्व एवं त्यौहारों के समय में अयोध्या में देखी जा रही रौनक जो इसे तीनों लोको में एक न्यारी के रूप में प्रथम पुरी के रूप में इसके गौरव को कई गुना बढ़ाने का काम हो रहा है। यह तब हुआ है जब पूरा भारत एक स्वर में एक दृश्य से अपने धामों को भव्य स्वरूप देने के लिए उत्सुक दिखायी दिया। आज उसी श्रृंखला का हिस्सा है संत गुरू रविदास जी महाराज के इस अयोध्या धाम के मंदिर के इस सभागार के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए यहां पर महंत श्री बनवारीपति ब्रहमचारी जी महाराज ने जो प्रस्ताव हम लोगों को दिये थे उस प्रस्ताव के अनुसार पर्यटन विभाग से प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यक्र्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया और हम लोगों ने यह भी कह रखा है यहां ऐसे जितने भी ऐसे मंदिर होंगे चाहे वह रैदास समाज, पासी समाज या बाल्मीकि समाज से जुड़ा हुआ हो या जिस भी समुदाय का कोई देव मंदिर यहां पर बने है इन सबने एक नई प्रेरणा दी है। इस प्रेरणा ने अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट नाम से करने के लिए हमें प्रेरित किया। इसके साथ साथ उन्होंने अयोध्या में हुये विकास कार्यो के बारे में बताया गया और वहां उपस्थिल सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम संबोधन के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी ने संत रविदास मंदिर के सत्संग भवन में पूज्य संतों के साथ सामूहिक सहभोज कार्यक्रम में शामिल होते हुए। इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने सरयू अतिथि गृह में जनपद के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की गयी। बैठक में अयोध्या के विकास कार्यों का अपडेट लिया। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बैठक के विषय में बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या व अयोध्या धाम में संचालित विकास परियोजनाओं के विषय में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं गुणवत्ता पूर्वक समय से पूर्ण किए जाएं और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता पर प्राथमिकता दिया जाय तथा शहर को और किस प्रकार से सुंदरीकरण कर सकते हैं उस पर फोकस किया जाए। यहां पर जितने स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन, जनप्रतिनिधि अन्य लोगों की ओपिनियन ली जाए कि अयोध्या के विकास में और क्या संभावनाएं हो सकती हैं। बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री जी राम कथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचे जहां से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू व बाबा गोरखनाथ, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह, एसडीएम सदर राम प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी गण व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।