एस.बी.एन. इंटर कॉलेज में मेधावियों का सम्मान, स्कॉलरशिप की घोषणा

प्रतिभाओं को मिला सम्मान, प्रबंधन ने बढ़ाया मनोबल
निगोहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों का आज एस.बी.एन. इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति ने छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया।
समारोह में कॉलेज प्रबंधक ने क्षेत्र की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 85% से 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को 75 प्रतिशत एस.बी.एन स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि यह स्कॉलरशिप केवल एस.बी.एन. इंटर कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के वे छात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं, जो आगामी सत्र में एस.बी.एन. इंटर कॉलेज में प्रवेश लेंगे।विद्यालय परिवार ने सभी मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों, अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक संदेश भी दिया।