स्कूल बस पर हमला, बस चालक और कंडक्टर से मारपीट, 50 बच्चे दहशत में, बड़ी दुर्घटना टली

मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक स्कूल बस पर पल्सर बाइक सवार कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला कर दिया गया। हमले के दौरान बस चालक और कंडक्टर से मारपीट की गई, बस में तोड़फोड़ की गई, और करीब 45 मिनट तक बस को मौके पर रोके रखा गया। इस दौरान बस में सवार लगभग 50 छोटे बच्चे दहशत में रोते-बिलखते रहे।यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब लखनऊ पब्लिक स्कूल डीएलएफ मोहनलालगंज से छुट्टी के बाद बस चालक मो. रेहान खान बच्चों को छोड़ने के लिए निकले थे। जैसे ही बस डीएलएफ गार्डन सिटी के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात पल्सर मोटरसाइकिल सवार ने बस को जबरन रुकवाया और बिना किसी पूर्व विवाद के बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।मामला यहीं नहीं रुका—जैसे ही कंडक्टर नीरज पटेल ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, हमलावर ने उसके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बस में घुसकर तोड़फोड़ की और चालक का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।हमले में बस का शीशा टूट गया और चालक व कंडक्टर दोनों को चोटें आईं। सबसे ज्यादा भयभीत करने वाली बात यह रही कि बस में बैठे नन्हे बच्चे इस पूरी घटना के गवाह बने। लगभग 45 मिनट तक बस वहीं खड़ी रही और बच्चे घबराहट के कारण रोते-बिलखते रहे। समय रहते बस चालक ने स्थिति को संभालते हुए किसी तरह बच्चों को लेकर बस को वहां से निकाला, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन में रोष व्याप्त हो गया है। अभिभावकों ने इस पूरे मामले में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं, बस चालक की ओर से मोहनलालगंज थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
प्राथमिक जांच के अनुसार यह हमला पूर्व नियोजित प्रतीत होता है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।