फिरोज खान उर्फ़ गब्बर के नेतृत्व में शिवपाल यादव का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

विधान सभा चुनाव के लिए अभी से कार्यकर्ता करे तैयारी- शिवपाल यादव
हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल अयोध्या l विधान सभा का चुनाव 2027 में है इसे दूर न समझे चुनाव के लिए अभी से जुटें कार्यकर्ता, उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज लखनऊ से अयोध्या जाते हुए बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सपा जिला उपाध्यक्ष ललित यादव की माता के निधन उपरांत आयोजित 13वीं संस्कार में शामिल होने पूरा ब्लाक अंतर्गत मड़ना गांव जा रहे थे l उसी क्रम में बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिवपाल यादव का बहुत ही गर्म जोशी से स्वागत किया, भारी भीड़ से गदगद नजर आए शिवपाल यादव, गब्बर की पीठ ठोक कर दिया आशीर्वाद। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, यूवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा राजू, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, नगर पंचायत सुचितागंज खरौनी चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती, जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, जगजीवन पटेल, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौदा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, सभासद फरीद अहमद, अजय रावत, बाबा अवधेश गोस्वामी, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान मनोज यादव, प्रधान मुकेश कुमार, प्रधान फूलचंद यादव, रोली यादव, अनीता प्रधान ब्रिज किशोर रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे l