समाजसेवी अर्चना तिवारी ने सौंपा सांसद अवधेश प्रसाद को मांगपत्र

सनातन धर्म और पूर्वजों पर टिप्पणी करने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l अयोध्या जिले की समाजसेवी अर्चना तिवारी ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी सांसद अवधेश प्रसाद को एक गंभीर मांगपत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी के कई सांसद, विधायक और अन्य नेता बार-बार सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति और हमारे गौरवमयी पूर्वजों के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। यह बयानों से न सिर्फ समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है, बल्कि यह भी साफ़ है कि पार्टी अपनी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, जो समाज के लिए खतरनाक हो सकती है। गौरतलब है कि अर्चना तिवारी को प्रशासन द्वारा लखनऊ जाने से रोकने की कोशिश की गई, कई लोगों को उनके घरों में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर दिया गया और बहुत से लोग लखनऊ स्थित अखिलेश यादव के आवास तक पहुंच नहीं पाए। इसके बावजूद उन्होंने प्रयास नहीं रोका और अंततः अखिलेश यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले सांसद अवधेश प्रसाद तक अपना मांगपत्र पहुंचा ही दिया। समाजसेवी अर्चना तिवारी ने यह भी कहा कि अगर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने समय रहते खुद में सुधार नहीं किया, सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयानों पर सख्त कार्रवाई नहीं की और आहत सनातन समाज से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो 2027 के चुनावों में स्थिति और भी जटिल हो जाएगी।