उत्तर प्रदेशसीतापुर
सपा नेता के पिता का हुआ निधन

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के सहजनपुर में सपा नेता के पिता की लंम्बी बिमारी के चलते उनका निधन हो गया।बताते चलें कि अंशू शर्मा पूर्व प्रधान सहजनपुर व समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष के 68 वर्षीय पिता मेवा लाल शर्मा जो वरिष्ठ सपा नेता थे वह बीते करीब एक महिना पहले से लंम्बी बिमारी से ग्रसित थें उनका इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा था निधन होने पर इलाके में शोक कि लहर दौड़ गयी वरिष्ठ समाजवादी नेता के निधन पर पूर्व विधायक डॉक्टर हरगोविंद भार्गव युवाजन सभा जिलाध्यक्ष संदीप कश्यप छत्रपाल सिंह सहित सैकड़ों तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने आवास पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।