इंदिरा नहर में एक ही दिन में दो शव मिलने से हड़कंप

नगराम क्षेत्र में एक युवती और एक युवक का मिला शव
युवती की हुई शिनाख्त युवक की नहीं हो सकी पहचान , शव लगभग एक सप्ताह पुराना
नगराम, लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ ही घंटों के अंतराल में इंदिरा नहर में एक ही दिन में दो शव बहते देखें गये। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस की कड़ी मस्कत के बाद युवती की शिनाख्त हो पाई है जबकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की दोपहर नगराम थाना क्षेत्र से गुजरी इंदिरा नहर में छेदा खेड़ा गांव के समीप बहते हुए देखा गया लगभग 6 घंटे के बाद इंदिरा नहर अचली खेड़ा में हरदोइया बैराज में एक युवती का शव फंसा देखा। घटना की जानकारी राहगीरों ने क्षेत्रीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को निकाल कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि दोपहर में छेदा खेड़ा गांव के समीप मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है । मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होगी शव लगभग एक सप्ताह पुराना लग रहा है। वहीं दूसरा शव एक 19 वर्षीय युवती का है उसकी शिनाख्त उसके भाई आकाश ने अपनी बहन अंजली यादव (19) निवासी जुग्गौर, थाना बीबीडी लखनऊ के रूप में किया । परिजनों के मुताबिक अंजली बीते 20 अप्रैल 2025 की दोपहर लगभग 12:30 बजे घर पर बिना बताए कहीं चली गई थी जिसका शव बुधवार को नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत अचली खेड़ा बैराज में फंसा मिला। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर एक को पोस्टमार्टम व एक के शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है । युवक अर्धनग्न अवस्था में था मृतक नीले रंग की जींस पहने हुए हैं । वहीं पुलिस अज्ञात युवक के शव को सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराने व आसपास के थानों में गुमशुदगी तलाश के प्रयास में जुटी हुई है ।