अयोध्याउत्तर प्रदेश

जन संचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थी टैबलेट पाकर खुश हुए

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परास्नातक जनसंचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन व टैब योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किया गया। नोडल अधिकारी डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह व एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी के हाथों टैब पाकर छात्र छात्राएं खुश हुए। डाॅ0 दिनेश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की यह लाभकारी योजना डिजिटल शिक्षा से जोडती है। इससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। एमसीजे समन्वयक डाॅ0 चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारिता के छात्र-छात्राएं निःशुल्क टैबलेट पाकर अपने स्किल को और बेहतर कर सकते है। मीडिया के क्षेत्र एवं कॅरियर की तैयारी में टैबलेट उपयोगी बनेगा। विभाग के डॉ. आरएन पाण्डेय ने बताया कि इससे आनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की राह आसान होगी। इस अवसर पर त्रिपदा, सुभांगी, दिपांशु, हार्दिक, सर्वेश, अविनाश, अनमोल, अनिल अनुज, अजमल, उदिशा मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button