मानसिक तनाव प्रबंधन एवं चिकित्सकीय सहयोग” विषय पर सेमिनार का सफल आयोजन……

लखनऊ। विश्व आयुर्वेद परिषद एवं भारत आयोग फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से लखनऊ स्थित भूमि सिटी अस्पताल में रविवार, 4 मई 2025 को “मानसिक तनाव प्रबंधन एवं चिकित्सकीय सहयोग” विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार गुप्ता ‘शक्तिपुत्र’, आर.आर. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के निदेशक, एवं विशेष अतिथि पूनम आरती सिंह, एच.ओ.डी. डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी रीजेंसी कॉलेज, डॉ. उमा रस्तोगी, प्रख्यात हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश मिश्रा, डॉ. गिरीश शर्मा, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. संदीप मिश्रा, डॉ. रमेश सुलभ, डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं डॉ. स्वप्निल को उनके चिकित्सकीय-शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सकों का प्रेरणास्रोत अनुभव डॉ. सत्यप्रकाश मिश्रा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने मानसिक तनाव की जटिलताओं, उसके दुष्प्रभाव एवं चिकित्सा पद्धतियों द्वारा समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। आयोजन में प्रमुख योगदान डॉ. अरुण कुमार सिंह (सीनियर वैज्ञानिक) एवं डॉ. अरुण कुमार (पूर्व हेड हार्ट डिपार्टमेंट) की उल्लेखनीय भूमिका रही।कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो सत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।