सैय्यद मीर अली शाह का 77वा तीन दिवसीय उर्स 5 मई से प्रारंभ

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: होलापुर काजी में स्थित सैयद मीर अली शाह का 77वां उर्स मुकद्दस 5 मई से प्रारंभ हो रहा है। उर्स मे पहले दिन 5 मई को तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के मशहूर आलीमेदीन मुफ्ती मोहम्मद इरशाद और सैयद अब्दुल कादिर चार्ज मऊ से तशरीफ ला रहे है। शायर युसूफ रजा कानपुर, अब्दुल हमीद, आकिब रजा अपनी सुरीली अंदाज में नाते नबी का शानदार नजराना पेश करेंगे। 6 मई को 5 बजे दरगाह से गागर निकाला जाएगा जो क्षेत्र में भ्रमण करते हुए देर शाम आस्ताने आलिया पर समाप्त होगा। जिसमें क्षेत्रीय कव्वाल सैयद मीर अली शाह की शान में नाते मन्क़बत पेश करेंगे। रात आठ बजे शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला शाकिब अली कव्वाल फैजाबाद और जारा डिस्को दिल्ली के बीच होगा। वही 7 मई को अन्तिम जवाबी कव्वाली का आयोजन होगा। जिसमें ताहिर चिश्ती बदायूं का मुकाबला रौनक परवीन मुजफ्फरपुर बिहार से होगा। उर्स में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद सिंह, बसपा नेता राजिक उस्मानी, सुरेंद्र सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान दरगाह परिक्षेत्र में एक शानदार मेंले का आयोजन होगा जिसमें मनोरंजन के सभी संसाधन उपलब्ध रहेंगे। कमेटी के सक्रिय सदस्य काजी मुनीर अहमद एडवोकेट ने उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की सैयद मीर अली शाह के उर्स की समस्त तैयारी पूरी कर ली गई हैं। पुलिस प्रशासन को कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। क्षेत्रीय जनता से सौहार्दपूर्वक उर्स मे शिरकत की अपील की गई। इस अवसर पर गुड्डू ठेकेदार, आवेश खान, मोहम्मद ईशा, इलियास सिद्दीकी, इरशाद खान, जैनुल आब्दीन, अयाज खान, कदीर खान, फैयाज खान, मोहम्मद मुस्लिम मुन्ना मास्टर, मुख्य रूप से उपस्थित रहेगे।