आवारा पशुओं का आतंक , चार लोगों को किया घायल

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के नवागांव में इन दिनों आवारा सांड के आतंक से ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है यहां सांड ने चार लोगों को घायल कर दिया है सभी का इलाज जारी है।
बताते चलें कि क्षेत्र के नवागांव में बीते दिन सोमवार व मंगलवार को आवारा सांड मवेशी का आतंक बहुत बढ़ा है यहां आए दिन आवारा मवेशी लोगों को अपना निशाना बना कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर रहा है मंगलवार को कृष्ण कुमार 60 वर्ष,जगदीश सिंह 70 वर्ष बंगाली गौतम 55 वर्ष परमेश्वर गौतम 57 वर्ष निवासीगण नवागांव को आवारा सांड ने अपने जाल में फसा लिया और उन्हें पटक कर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन हिंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां कृष्ण कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। आवारा मवेशी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ग्रामीणों ने स्थानीय ब्लाक के अधिकारियों को सूचना देदी है।