कांशीराम की बदौलत ही लागू हुआ था मण्डल अयोग

प्रयागराज १० म ई
बीके यादव/ बालजी दैनिक
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन मसीहा कांशीराम की मांग पर ही मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू हुआ था। इस मांग को लागू करवाने के लिए उनके नेतृत्व में अनेक आंदोलन हुए और आंदोलनो के दबाव में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह ने ओबीसी के लिए मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू किया था उक्त बात डा.अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने शनिवार को प्रबुद्ध पाठशाला के बच्चों को जानकारी देते हुए बताई।
डॉन संस्थापक आईपी रामबृज ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश में जिस दिन एससी, एसटी, ओबीसी और माइनारिटी समाज यानि बहुजन समाज राजनैतिक रूप से एक हो जायेगा उसी दिन देश भाजपा और कांग्रेसमुक्त हो जायेगा तथा सत्ता बहुजनों की हो जाएगी।
आईपी रामबृज ने आगे बताया कि बाबा साहेब ने कहा था कि बहुजन समाज के लोग भारत देश की शासक और हुक्मरान कौमें रही है। आए दिन बहुजनों पर ही अन्याय और अत्याचार हो रहे हैं। जिस दिन देश और प्रदेश में बहुजनों की सत्ता आ जाएगी उसी दिन से बहुजनों पर अन्याय और अत्याचार नहीं होंगे। अगर ओबीसी समाज ने बाबासाहेब की बात सुनी होती तो ओबीसी बहुत पहले ही देश के शासक बन जाते। आज देश की आजादी के अठहत्तर साल बाद भी उन्हें आरक्षण मांगने की नौबत नहीं आती। ओबीसी समाज को बसपा के माध्यम से आरक्षण की लड़ाई लड़नी होगी।