रहस्यमय परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका……

मोहनलालगंज। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव में एक खेत में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है मृतक की पत्नी सुनीता अपने पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर नगराम थाने में शिकायती पत्र देकर हत्या की आशंका जताई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनीता के पति महेश बीते रविवार की शाम करीब 8:30 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। अगली सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास परिजन उन्हें ढूंढते हुए राजू पूर्व प्रधान के खेत पर पहुंचे, जहां उनके पति महेश का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुँची तो वहां पहले से ही उनके पति के शव के पास दीप पुत्र रामलखन, सहजराम पुत्र स्व. मथुरानाथ तथा विनिता पत्नी स्व. मथुरानाथ सहित कुछ अन्य लोग मौजूद थे। आरोप है कि दीप ने सुनीता से कहा कि तुम घर वालों ने महेश को मार डाला है और अब दिखावा कर रही हो।पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने पति के शव को देखा, तो उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और पास में खून भी पड़ा हुआ था। मृतक की जेब में रखा बटुआ, पर्स और बेल्ट गायब थे। इन परिस्थितियों को देखते हुए सुनीता ने पति की मौत को सुनियोजित हत्या बताया है। नगराम थाने में दी गई तहरीर में सुनीता ने दीप, विनिता, रेखा, सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. शिवराम सहित अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या करने तथा धमकाने का आरोप लगाया है। सुनीता ने थानाध्यक्ष से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।