ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक, पुलिस कार्रवाई से नाराज परिजनों ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत..

मोहनलालगंज। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरा मशीन के निकट दो सप्ताह पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल युवक का अब भी इलाज जारी है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक के परिजनों ने नगराम पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस द्वारा तहरीर दिए जाने के बावजूद अभी तक न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही जांच-पड़ताल की गई।घटना 18 अप्रैल की है, जब अमवा मुर्तजा गांव निवासी दीपक कुमार अपनी मोटरसाइकिल से नगराम से घर लौट रहे थे। रास्ते में आरा मशीन के पास तेज रफ्तार में आ रहे एक पावर ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर भजा खेड़ा मजरा नबी नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार चला रहा था। परिजनों का आरोप है कि चालक ट्रैक्टर को लापरवाहीपूर्वक चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक कुमार छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगराम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपक को निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहां भी स्थिति गंभीर बनी रहने पर पीड़िता सुमन देवी ने अपने पति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।दीपक की पत्नी सुमन ने बताया कि उन्होंने तत्काल नगराम थाने में हादसे की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने न तो मौके की जांच की और न ही आरोपी चालक के खिलाफ कोई कदम उठाया।परिवार की ओर से इस मामले में मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़िता का कहना है कि उन्हें केवल न्याय चाहिए और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।