अयोध्याउत्तर प्रदेश

छात्र – छात्राओं और शिक्षकों की मेहनत से हुआ सीOबीOएसO इंटर कॉलेज का नाम रोशन – जेOपीOसिंह

सीOबीOएसO इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या में बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल और इंटर मीडियट में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चे हुए सम्मानित

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
मयाबाजार , अयोध्या l किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतरता का होना आवश्यक है तभी जाकर सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है l उक्त बातें सीOबीOएसO इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या में आयोजित यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रथम तीन श्रेणी में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए अपना आशीर्वचन देते हुए प्रधानाचार्य जेOपीOसिंह ने कहा l श्री सिंह ने कहा कि हमारे इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा जितनी मेहनत से बच्चों को पढाया और दिशा निर्देश दिया वही आज इन बच्चों को इस क्षेत्र में अच्छे अंको से पास होने में कारगर साबित हुआ l जे पी सिंह ने आगे समझाते हुए कहा कि आप सभी का लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए जिस भी कार्य को करे तन, मन और समर्पण के साथ करे l कोई भी सफलता प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम के साथ गुरुजनों के कुशल निर्देशन का होना भी आवश्यक है l जिससे सफलता का मार्ग सुनिश्चित हो सके l कार्यक्रम की शुरुआत माँ स्वरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर मीडियट में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया तदुपरांत मेडल पहनाकर और इंटर कॉलेज का मोमेंटो भेट कर सम्मान किया गया तथा इंटर कॉलेज में दोनों कक्षाओं के सात सात बच्चो को सम्मानित किया गया l क्लास 10 के अमित मौर्य को प्रथम , गीता यादव द्वितीय अंशिका यादव तृतीय , लाडली कुमारी, शिवानी कुशवाहा , प्रतिष्ठा सिहं ,आराधना , सौरभ कुमार , शिवानी, महिमा , सोनिका , शुभम कुमार और कक्षा 12th की खुशी यादव को प्रथम सुरहिया परबीन द्वितीय , बबली तृतीय , सचिन यादव , दीक्षा कुशवाहा , सचिन उपाध्याय रामजी पाल , अंजू कुमारी , रेशमा , माधुरी , प्रिया कुमारी मौजूद रही l इस अवसर पर सी बी एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जेOपीO सिंह , हरि कृष्ण उपाध्याय, दिनेश जी , आशुतोष सिंह ,अंकित बारी,रश्मि यादव, शालू मौर्या , ज्योति विश्वकर्मा , लाजो कुमारी , राज लक्ष्मी सिंह, रुबी मौर्या, राखी प्रजापति, पल्लवी गुप्ता, आँचल यादव ने सभी बच्चो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई l विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button