पत्रकारो के हितो का पूरा ध्यान रखा जाएगा:— पवन सिह

एनयूजे प्रयागराज टीम विधान परिषद वितीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति पवन सिंह से सकिॅट हाउस मे मुलाकात की
पत्रकारो की सुरक्षा तथा पत्रकार हितो पर हुई चर्चा
महाकुंभ के दौरान पत्रकारो की परेशानियो से भी अवगत कराया
मंगलवार को नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई के अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति- एम एल सी पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद) से सर्किट हाउस मे मुलाकात की । एनयूजे पदाधिकारियो ने पवन सिंह को बुके देकर प्रयागराज आगमन पर स्वागत किया और पवन सिंह सभापति तथा एनयूजे प्रयागराज के पदाधिकारियो के बीच एक बैठक सकिॅट हाउस मे हुई। इस बैठक मे पत्रकारो के विभिन्न समस्यो से अवगत कराया गया । पत्रकारो के सुरक्षा हमला फजीॅ एफआईआर तथा महाकुंभ के दौरान पत्रकारो के विभिन्न परेशानियो को लेकर बैठक मे चर्चा हुई ।तमाम पत्रकार साथियो से समस्या सुनने के बाद पवन सिंह सभापति ने यह आशवासन दिया कि सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारियो से वार्ता कर पत्रकारो के हर समस्या का समाधान कराया जाएगा । श्री सिंह ने महाकुंभ के दौरान एनयूजे प्रयागराज टीम तथा सभी पत्रकारो को सकारात्मक सहयोग के लिए बधाई और धन्यवाद दिया । बैठक मे कुन्दन श्रीवास्तव अखिलेश शुक्ला राम बाबू चित्रांशी यादव नसीम खान देवाशीष श्रीवास्तव नफीस अहमद अमित श्रीवास्तव रवि शंकर पान्डेय आदि उपस्थित थे।