पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे छाया रहा

बरेली। उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन नाथ नगरी बरेली क्षेत्र प्रान्तीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक, अधिवेशन मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष पदम नाथ त्रिवेदी एवं संरक्षक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व क्षेत्रीय मंत्री अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमे पूरे प्रान्त के पदाधिकारी सदस्य शामिल हुए ।
इस अवसर पर मुख्य अथिति प्रांतीय अध्यक्ष पदम नाथ त्रिवेदी एवं संरक्षक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव,
ने कहा की यह हमारी त्रैमासिक बैठक बैठक बरेली में आयोजित की गई। जिसमें हमने सभी के हितों में वेतन व्रद्धि और
पुरानी पेंशन लागू कराने की मांग को मुख्य रूप से उठाया गया ।
प्रांतीय अध्यक्ष पदम नाथ त्रिवेदी सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव प्रांतीय संरक्षण अनुशासन समिति के जेपी पांडे, सुनील भसीन प्रांतीय अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार सिंह क्षेत्रीय संरक्षक अभिषेक अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री, जितेंद्र पाठक जिलाध्यक्ष, विकास सक्सेना महामंत्री, राम किशोर ,आरके सिंह, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल अंकुर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।