जिम्मेदारों की शिथिलता बन रही मौत का कारण। पशु जा रहे काल की गाल में

शासन आदेशों की उड़ रही धज्जियां
प्रशासन मौन साधना में मस्त।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोन्डा। मनकापुर विकास खंड अंतर्गत आवारा पशुओं का झुंड चाहे शहर हो चाहे गांव हर क्षण आपको देखने को मिलता रहेगा आखिर क्यों और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, फिर ऐसा क्यों हो रहा है जबकि उत्तर प्रदेश शासन का सीधा निर्देश है कि सड़क एवं गावों में आवारा पशु बिल्कुल भी नहीं घूम सकते,जिन्हें गौशाला में सिप्ट किया जाए। परन्तु साहब अपने ऐसो आराम के सिवा और कुछ नही पसंद करते। कितना वेशर्म हो चुका है संबंधित स्थानीय प्रशासन इस वीडियो को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कहीं ये आवारा पशु लोगों की जान ले रहे हैं। तो कहीं भूख प्यास से अपनी जान गवां रहें हैं।जी हाँ यह मामला ग्राम सभा भिटौरा मलेन पुरवा का पाया जाता है जो एक पशु कि मृत्यु जिसे कौवे नोच रहे हैं कब जागेगा प्रशासन।