उत्तर प्रदेशसीतापुर

ग्राम अल्हनापुर की नालियों में बजबजाती गंदगी, मच्छरों का आतंक बढ़ा।

ग्राम प्रधान और सफाईकर्मियों की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश।

रिपोर्ट सुनील वर्मा

रामपुर मथुरा (सीतापुर)। विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम अल्हनापुर मजरा पिपरी की नालियों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जगह-जगह नालियों में बजबजाती गंदगी और जमा पानी न केवल बीमारियों को न्योता दे रहा है, बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। रात होते ही मच्छरों की भरमार के चलते लोगों का चैन की नींद सोना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और सफाईकर्मियों को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराई जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोग साफ-सुथरे और स्वास्थ्यवर्धक माहौल में जीवन यापन कर सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button