दिनदहाड़े कॉस्मेटिक दुकान में चोरी, पुलिस बूथ के पास हुई वारदात, सीसीटीवी में कैद..

मोहनलालगंज, लखनऊ, मोहनलालगंज कस्बे में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक कॉस्मेटिक की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई। यह वारदात मौरावां रोड स्थित काशीश्वर इंटर कॉलेज के पास रोहित कॉस्मेटिक की दुकान में शाम करीब 5:30 बजे हुई। खास बात यह रही कि दुकान पुलिस बूथ से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है।चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर कैसे बेखौफ होकर दुकान में दाखिल हुआ और कुछ ही मिनटों में सामान समेट कर फरार हो गया। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि जब पुलिस के इतने नजदीक ऐसी वारदात हो सकती है, तो बाकी इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस गश्त केवल कागजों तक सीमित रह गई है और असल में सुरक्षा व्यवस्था की हालत बेहद चिंताजनक है।चोरी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारी दहशत में हैं और उन्होंने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।