रात के अंधेरे में चोरी की वारदात का खुलासा: नगराम पुलिस ने चार शातिर चोरों को धर दबोचा, चोरी की गेहूं की बोरियां बरामद……

मोहनलालगंज (लखनऊ)। नगराम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छह मई की रात ग्राम तंबोरिया में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी गई गेहूं की चार बोरियां भी बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री अमेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी क्षेत्र के आदेश पर नगराम थाना प्रभारी ने एक विशेष पुलिस टीम गठित की थी। टीम ने 10 मई की सुबह छापेमारी कर ग्राम तंबोरिया से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को उस समय पकड़ा गया जब वे चोरी का सामान लेकर फरार होने की फिराक में थे।इस संबंध में ग्राम तंबोरिया निवासी राकेश पुत्र बाबूलाल ने नगराम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि छह मई की रात करीब 12:30 बजे अज्ञात चोर उनके घर के बाहर से गेहूं की चार बोरियां चोरी कर ले गए थे। पुलिस द्वारा की गई जांच और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बब्लू उर्फ बउवा पुत्र रामऔतार और इन्द्रजीत सिंह उर्फ बबलू पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं, जो तंबोरिया गांव के ही निवासी हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, लूट, मारपीट और विद्युत अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।नगराम पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते घटना का सफलतापूर्वक खुलासा हो सका। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।