उत्तर प्रदेशसीतापुर
धारदार हथियार से की जान से मारने की कोशिश, पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर,सीतापुर
धारदार हथियार से युवक के गले में चोट आई है। पीड़ित ने घटना की सूचना थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदरपुर के घरथरी के शकील पुत्र याकूब ने बताया कि वे मंगलवार को गेहूं काट रहे थे तभी पट्टीपुरवा के सिरोज पुत्र मुनीर आ गए और गालियां देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर सिराज ने शकील की गर्दन पर चाकू रख दिया जिससे उसकी गर्दन पर घाव हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।