नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, पीड़ित पिता ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग……

मोहनलालगंज। लखनऊ, थाना नगराम क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप एक युवक पर लगाया है। पीड़ित रामलाल ने थाना नगराम में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित रामलाल निवासी भजाखेड़ा, नबीनगर, थाना नगराम ने आरोप लगाया कि उसकी लगभग 16 वर्षीय पुत्री सरिता को गांव के ही एक युवक मनोज पुत्र रामसजीवन, निवासी लालपुर थाना निगोहां, बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। यह घटना बीते सात मई की शाम करीब 5:30 बजे की बताई गई है।रामलाल के अनुसार आरोपी युवक गांव में ही एक महिला के घर पिछले एक वर्ष से रह रहा था। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसकी पुत्री अपने साथ दस हजार नगद भी ले गई है। जब रामलाल ने मनोज से इस बारे में बात की तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के अनुसार, पीड़ित को आशंका है कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।