अंतिम संस्कार में पहुंचे युवक को रिश्तेदारों ने पीटकर किया लहूलुहान

निगोहां। संवाददाता
निगोहां के गरीब खेडा गांव में अपनी सरहज के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए युवक की उसके साले के ससुर ने अपने भांजे के साथ मिलकर पिटाई कर घायल कर मोबाइल और नगदी भी छीन ली। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए पीड़ित को आई चोटों का डाक्टरी परीक्षण बिना कराए ही उसे चलता कर दिया।
नगराम के कमालपुर विचिलिका निवासी कृष्णपाल ने निगोहां पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि बताया की वह बीते बुधवार को निगोहां के गरीब खेडा गांव में अपनी सरहज के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया हुआ था जहाँ पर गरीब खेडा के उसके साले के ससुर हरिराम यादव ने अपने भांजे मदन यादव के साथ मिलकर बिना वजह उसकी पिटाई कर घायल कर दिया मारपीट के दौरान उसकी जेब मे रखे 17 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।वहीं पीड़ित पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से करने के लिए बुधवार शाम पहुंचा तो वहा मौजूद दरोगा ने जांच का हवाला देकर थाने से चलता कर दिया।इसके बाद पीड़ित ने मारपीट में आई चोटों का इलाज खुद ही निजी अस्पताल जाकर कराया।इस संबंध में जब प्रभारी अमित वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया ऐसी कोई शिकायत ही उन्हें नहीं मिली है।और दो लोग थाने आकर सूचना दिए कि अंतिम संस्कार के समय एक नगराम इलाके का युवक मौके पर वीडियो बना रहा था जो विरोध करने पर भाग गया।