उत्तर प्रदेशगोण्डा

बीते रात्रि रंजिशन हुआ फायरिंग,कोई हताहत नहीं,मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले में छानबीन किया शुरू

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत,पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने हेतु शुरू किया अभियान-एएसपी पूर्वी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोन्डा। जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत गांधी पार्क के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर बीते रात्रि में कुछ लोग के द्वारा फायरिंग की गई‌।फायरिंग करने के बाद हड़कंप मच गया और सूचना पर नगर कोतवाल मनोज पाठक दलबदल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया वहीं आरोपी जिसने फायर किया था मौके से भाग चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी पार्क के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ मित्रगण जन्म दिन की पार्टी कर‌ रहे थे तभी पुरानी रंजिशन को लेकर अंकित नामक व्यक्ति ने फायर पर दिया,फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग अपने दोस्त अंश गुप्ता के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे तभी पुरानी रंजिश को लेकर विशाल सिंह ने गाड़ी से हम लोगों को ताड़ने लगे हम लोगों ने इसकी जानकारी घर पर दिया तो घर वालों ने चुपचाप घर आने को कहा लेकिन विशाल सिंह ने अंकित नामक व्यक्ति से फायर करवा दिया, कोई घायल नहीं हुआ तुरंत 112 पर काल किया गया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया तथा जांच पड़ताल शुरू कर दिया। फायरिंग से जहां आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया तो वही बड़ा सवाल यह है का पुलिस और कानूनका खौफ अब अपराधियों में नहीं रहा आये दिन कहीं न कहीं अपराधियों द्वारा कुछ न कुछ अपराध कर पुलिस को चुनौती दे ही देते हैं।कुछ लोगों का मानना है कि नये नये अपराध होना कही न कही पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है तो वही राजनीतिक दखल भी अपराध को जन्म देने का कारण माना जा रहा है।फिर हाल एएसपी पूर्वी मनोज कुमार ने बताया की मामले त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में पुलिस लग गई जांच कार्यवाही प्रचलित है।

कौन है अर्पित जो आए दिन मारपीट स्कूली छात्राओं को धमकी देना छात्राओं से मारपीट करना ऐसे कई मामले नगर कोतवाली में आए हुए हैं फिर भी अर्पित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसलिए अर्पित का मनोबल बढ़ा हुआ है कई रिकॉर्डिंग पढ़ने वाले बच्चों को गाली गुप्ता देना जान माल के धमकी देने का वायरल हो चुकी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button