चित्रकूट धाम पर राम दरबार , बालाजी व शिव परिवार की मूर्ति होगी प्रांण प्रतिष्ठा ।

मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर 84 कोसीय परिक्रमा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत पतौंजा के चित्रकूट धाम पर हनुमत याग ,राम दरबार , बालाजी , शिव परिवार व राम जानकी मूर्ति प्रांण प्रतिष्ठा का आयोजन दिनांक 14 मई दिन बुधवार से किया जा रहा है । आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 14 मई को विशाल कलश यात्रा , वेदी निर्माण 15 मई को मंडप प्रवेश , वेदी पूजन , जलाधिवास , घृताधिवास , दुग्धाधिवास , 16 मई को अन्नाधिवास 17 मई को अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्राकट्य , फलाधिवास , मिष्ठानाधिवास , पुष्पाधिवास 18 मई को पूजन हवन मूर्तियों की शोभा यात्रा साध्याधिवास , महा स्नान 19 मई को पूजन हवन , न्यास , प्रांण प्रतिष्ठा तथा 20 मई को पूर्णाहुति कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । आयोजित कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पंडित रमेश चंद्र अवस्थी द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक कथा मंच का संचालन किया जाएगा । इस कार्यक्रम की मुख्य अजमान श्रीमती सूरजा देवी पत्नी प्रेम नारायन बाजपेई , कार्यक्रम आयोजक पंडित व्दिजेंद्र बाजपेई व समस्त वाजपेई परिवार शामिल है । इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी धर्म निष्ठ लोग सादर आमंत्रित है ।