भारत सरकार के अमृत सरोवर योजना को लगा रहे हैं पलीता बाहुबल के बल पर कर रहे हैं तालाबों का कब्जा, सरकारी नियमो को दिखा रहे हैं ठेंगा। शासन ने कसी कमर निर्णय क्विक एंड फास्ट की फुल टाॅश तैयारी

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बी न्यूजहिंदी दैनिक
तरबगंज जमथा_
एक बहुत बड़ा चिंतनीय विषय है भारत सरकर जल संरक्षण नीति के तहत में अमृत सरोवर योजना और विभिन्न प्रकार के जल संरक्षण नीति के लिए पोखरो, निर्माण के लिए कमर कस करके कार्य करने में जुटी है । परंतु ऐसे भू माफिया जो भूमि के लालची हैं वहीं वो प्रकृति के साथ छेदछाड़ करने से नहीं चूकते हैं ।
जमथा गांव के रहने वाले मृत्युंजय ओझा जो की एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरण प्रेमी है, इन्होंने डीएम को लिखित प्रार्थना पत्र देकर के तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके लिए एक कमेटी बनाई गई लेखपाल नीतीश कुमार को एसडीएम विशाल कुमार (तरबगंज)के दिशा निर्देशन में कार्य को आगे कार्यांतरित किया जा रहा है ।
मामला कुछ इस प्रकार है जमथा गांव के निवासी शेषनाथ पुत्र राम बिहारी के द्वारा तालाब पर अवैध आक्रमण कर टीन सेड रख लिया गया । और जब जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ी तो लेखपाल नीतीश कुमार ने प्रतिवादी पक्ष के विरुद्ध तरवगंज थाना में सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जिसमें सार्वजनिक संपति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 एवं सार्वजनिक संपति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 तथा भारतीय न्याय संहिता ( बी.एन.एस)2023 की धारा 329 ( 3 ), के तहत गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृतकर विधिक कार्यवाही की गई।
गाटा सं,1421/0.8900 हे0, सार्वजनिक संपति पर लेखपाल नीतीश कुमार के द्वारा आख्या पेश करके सादर प्रेषित किया गया। जिस पर विपक्षी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट 25 व 26 अक्टूबर 2024 का है।